मोबाइल पत्रकारिता में है अपार सम्भावनाएं : डॉ. हरिनाथ कुमार
प्रयागराज, 18 अक्टूबर (हि.स.)। सांस्कृतिक एवं सहगामी गतिविधि प्रकोष्ठ और गांधी शांति अध्ययन केंद्र के तत्वावधान में शुक्रवार को ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में मोबाइल पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षक डॉ. हरिनाथ कुमार ने कहा कि मोबाइल पत्रकारिता के क्षेत्र में आज युवाओं के लिए अपार सम्भावनाएं हैं। मोबाइल पत्रकारिता के तकनीकी पक्ष को सीखकर युवा इस क्षेत्र में आर्थिक रूप से भी आत्मनिर्भर हो सकते हैं।
यह कार्यक्रम “गांधी माह-एक राह स्वावलम्बन की...“ के अंतर्गत किया गया। इसमें इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के शिक्षक डॉ. हरिनाथ कुमार ने प्रशिक्षण दिया। उन्होंने मोबाइल से बनाए जाने वाले वीडियोज और फोटोज आदि में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न प्रकार के कैमरा एंगल, फ्रेम, मूवमेंट, विजन आदि के बारे में प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया।
इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न कैमरा एंगल से सम्बंधित वीडियो बनाए और फोटो खींची। कार्यशाला में इलाहाबाद विश्वविद्यालय विभिन्न के संघटक कॉलेजों तथा ईश्वर शरण पीजी कॉलेज के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
अतिथियों का स्वागत सांस्कृतिक समिति की संयोजिका डॉ. गायत्री सिंह एवं सांस्कृतिक समिति की सदस्य डॉ. अश्विनी देवी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यशाला का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. अंकित पाठक ने किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक समिति की सदस्या डॉ. अंजना श्रीवास्तव, शोधार्थी रंजीत पुष्पाकर, अनुराग सिंह और वृजेश कुमार समेत कई प्रतिभागी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र