मुख्यमंत्री योगी एनेक्सी में करेंगे बड़ी समीक्षा बैठक
Dec 16, 2025, 13:39 IST
लखनऊ, 16 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अपराह्न में बड़ी समीक्षा बैठक करेंगे। सीएम कमांड सेंटर एनेक्सी में आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक के साथ ही सरकार के सभी मंत्री शामिल होंगे।
बैठक में ऊर्जा, लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति, ग्राम्य विकास, खाद्य एवं रसद, नगर विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सिंचाई, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग की समीक्षा होगी। यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें वित्तीय स्वीकृतियों, विभागीय प्रगति के संबंध में भी चर्चा होगी।------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला