बीएचयू में तीन दिवसीय मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी 25 दिसंबर से
वाराणसी,12 दिसंबर (हि.स.)। भारत रत्न महामना पं. मदन मोहन मालवीय की स्मृति में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय उद्यान विशेषज्ञ इकाई के तत्वावधान में 25 से 27 दिसम्बर के बीच प्रतिवर्ष की भांति परिसर स्थित मालवीय भवन में पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी के अंतर्गत विश्वविद्यालय के सभी, संस्थानों, विभागों, छात्रावासों एवं आवासीय परिसरों के मध्य प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी। यह जानकारी विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क कार्यालय ने शुक्रवार को दी।
बताया गया कि इस प्रदर्शनी का प्रमुख उद्देश्य विश्वविद्यालय एवं वाराणसी मण्डल में हरियाली को बढ़ावा देना, तथा समाज में जैविक खेती, फल–फूल, सब्जियों एवं पौधों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस वर्ष प्रदर्शनी की विशेषता रसायन-मुक्त साग–सब्जियाँ, विभिन्न दुर्लभ प्रजातियों के पौधों तथा विश्वविद्यालय में गिरे पत्तों से निर्मित उच्च गुणवत्ता की जैविक खाद (पत्ती की खाद) का प्रदर्शन एवं बिक्री है। प्रदर्शनी का विषय-वस्तु इस वर्ष हमारे चन्द्रयान मिशन की ऐतिहासिक सफलता तथा माघ मेला प्रयागराज की जैविक एवं प्राकृतिक खेती की भावना पर आधारित है। प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय के साथ-साथ बरेका (बनारस रेल इंजन कारखाना), रेलवे, जिला उद्यान विभाग, केन्द्रीय कारागार, 39 जीटीसी, एयरपोर्ट अथॉरिटी, तिब्बती संस्थान सारनाथ सहित हजारों की संख्या में वाराणसी मण्डल के नागरिक भाग लेंगे। बताया गया कि प्रदर्शनी को लेकर निर्णायक मंडल की बैठक 18 दिसम्बर को प्रस्तावित है। कटे फूलों, गमले में लगे फूलों, सब्जियों, फलदार एवं शोभायमान पौधों का मूल्यांकन आगामी 25 दिसम्बर को पूर्वांह 11 बजे तक किया जाएगा, उद्घाटन के उपरांत प्रदर्शनी जनसामान्य के लिए सायं 6:00 बजे तक खुली रहेगी। यह प्रदर्शनी 26 एवं 27 दिसम्बर को प्रातः 9:30 बजे से सायं 6:00 बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी। पुरस्कार वितरण समारोह 27 दिसम्बर को अपरान्ह तीन बजे से होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी