प्राथमिक विद्यालय के विवादित मामले की जांच को कमेटी गठित
मुरादाबाद, 14 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद महानगर के थाना मझोला क्षेत्र में कुंदनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के विवाद मामले में जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। टीम में सीडीओ के अलावा अपर जिलाधिकारी प्रशासन और उप जिला मजिस्ट्रेट सदर शामिल हैं। यह कमेटी सात दिनों में अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपेगी।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने आज प्राथमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें बताया गया कि एक पक्षकार ने विद्यालय के खिलाफ मुकदमा जीतने का दावा करते हुए कब्जा लेने की कोशिश की। इसकी जानकारी मिलने पर सोमवार को आक्रोशित अभिभावकों ने हंगामा कर दिया। अभिभावकों का आरोप था कि यदि विद्यालय शिक्षा विभाग से छिन गया तो उनके 110 बच्चों के भविष्य का संकट खड़ा हो जाएगा।
इस मामले में डीएम ने निर्णय लिया कि सीडीओ मृणाली अविनाश जोशी, एडीएम प्रशासन संगीता गौतम और एसडीएम सदर डॉ. राम मोहन मीणा की तीन सदस्यीय कमेटी जांच करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल