प्रयागराज रेल मंडल में रिकॉर्ड समय में बीसीएम कार्य पूर्ण, संरक्षा एवं ट्रैक गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार

 


प्रयागराज, 13 दिसम्बर (हि.स.)। मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (प्रथम) अरुण कुमार के नेतृत्व में शनिवार को प्रयागराज मंडल के मुख्य मार्ग पर प्रयागराज-पंडित दीनदयाल उपाध्याय खंड की डाउन मेन लाइन में ट्रैक अनुरक्षण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की गई। करछना-भीरपुर खंड में निर्धारित ट्रैफिक ब्लॉक के दौरान मात्र 6 घंटे 40 मिनट में दो बैलास्ट क्लीनिंग मशीनों (बीसीएम) के माध्यम से व्यापक बैलास्ट क्लीनिंग कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।

यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस अवधि में बीसीएम मशीन से कुल 2421 मीटर ट्रैक पर कार्य एक ही ट्रैफिक ब्लॉक में पूर्ण किया गया, जो उत्कृष्ट योजना, सुदृढ़ समन्वय एवं उच्च कार्यकुशलता का प्रमाण है।

बैलास्ट क्लीनिंग मशीनों के उपयोग से ट्रैक में समय के साथ जमी धूल, मिट्टी एवं अन्य अवांछित मलबे को हटाकर जल निकासी व्यवस्था को प्रभावी बनाया गया। जिससे ट्रैक की स्थिरता एवं मजबूती सुनिश्चित हुई। स्वच्छ गिट्टी के कारण ट्रैक को आवश्यक लोच एवं सहारा प्राप्त हुआ, जिससे स्लीपरों एवं पटरियों पर पड़ने वाला अतिरिक्त तनाव कम हुआ और ट्रैक की सुरक्षा एवं विश्वसनीयता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।

उन्होंने बताया कि इन आधुनिक मशीनों से किया गया यह कार्य पारम्परिक अनुरक्षण विधियों की तुलना में अधिक गुणवत्तापूर्ण, सटीक एवं टिकाऊ है, जिससे ट्रैक की ज्यामिति बेहतर बनी रहती है। सुदृढ़ ट्रैक संरचना के परिणाम स्वरूप रेलगाड़ियों की गति एवं एक्सल लोड क्षमता में भी वृद्धि होती है, जो भारतीय रेलवे की समग्र परिचालन दक्षता को सशक्त बनाती है।

मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल ने इस सराहनीय उपलब्धि के लिए इंजीनियरिंग विभाग, परिचालन विभाग, सिग्नलिंग विभाग, टीआरडी विभाग, मशीन ऑपरेटरों एवं सम्बंधित सभी कर्मचारियों की प्रशंसा की तथा भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता के साथ सुरक्षित, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ट्रैक अनुरक्षण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र