प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को पढ़ाया प्रोटोकॉल का पाठ

 


कुशीनगर, 28 सितंबर (हि.स.)। कुशीनगर जिले के प्रभारी मंत्री (उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात राज्य मंत्री) दिनेश प्रताप सिंह ने शनिवार को अधिकारियों को प्रोटोकाल का पाठ पढ़ाया। कार्यकर्ताओं की बैठक में मंत्री ने कहा कि अब जिले के डीएम व एसपी सांसद व विधायक की काल रिसीव होते ही ’जी सर बोलेंगे। मंत्री के इस बयान को लेकर खूब चर्चा हो रही है।

जिले में विकास योजनाओं व कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने आए राज्य मंत्री ने अधिकारियों को भाजपा के पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्ष की काल रिसीव होने पर ‘जी भाई साहब बोलने का निर्देश दिया। भाजपा जिला कार्यालय हुई बैठक के दौरान मंत्री के इस बयान पर कार्यकर्ताओं ने खूब तालियां बजाईं। राज्यमंत्री ने कहा कि एसडीएम, एसओ समेत सभी अधिकारी भाजपा संगठन के पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर सेव करें।

हिन्दुस्थान समाचार / गोपाल गुप्ता