पेंशनर्स दिवस : डीएम ने पेंशनराें काे किया सम्मानित
फर्रुखाबाद,17 दिसंबर (हि.स.)। पेंशनर्स दिवस के अवसर पर आयाेजित कार्यक्रम का शुभांरभ बुधवार काे जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी एवं अम्बरीष बाजपेई वरिष्ठ कोषाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में किया। इस दाैरान शिक्षा, आबकारी, आईटीआई, बचत, प्रोवेशन, अर्थ एवं संख्याधिकारी, कलेक्ट्रेट के विभागीय प्रतिनिधियों, पांच अन्य विभागों के लेखाकार/पटल से सम्बन्धित डाॅ विष्णु भगवान कटियार, अध्यक्ष, राजेश निराला कार्यवाहक अध्यक्ष, राजीव बाजपेई, मंत्री सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिऐशन उप्र के साथ 250 से अधिक पेंशनरों को शाॅल उड़ा कर सम्मानित किया गया।
इसके बाद अखिलेश मुरारी पाण्डेय, सेवानिवृत्त मुख्य चिकित्साधिकारी ने पेंशनर की चिकित्सा प्रतिपूर्ति में आ रही समस्याओं से अवगत कराया।
वीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने पेंशनरों के राशिकरण की कटौती 15 वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष 11 माह किये जाने के सम्बन्ध में अनुरोध व्यक्त किया। जिसके सम्बन्ध में वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया कि न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय/विभागीय उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देश/शासनादेश के क्रम में नियमानुसार कटौती की कार्यवाही की जायेगी।
सुखदेव दीक्षित ने परिचय पत्र जारी किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी/वरिष्ठ कोषाधिकार से मांग की। जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अविलम्ब परिचय पत्र जारी किये जाने के निर्देश दिये। विनोद कुमार उपाध्याय ने प्रधानाध्यपक पद के सापेक्ष वेतनमान न दिये जाने एवं बेसिक शिक्षा विभाग के लिपिकों के द्वारा सेवा पुस्तिका गायब होने एवं जानबूझकर उदासीनता पूर्वक रवैया अपनाये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को त्वरित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
राजीव बाजपेई पेंशनर ने कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिऐशन उप्रमासिक मीटिंग के लिए स्थान आवंटन सहित 5 सूत्रीय प्रस्ताव जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये। राजेश निराला, प्रभूदयाल, नन्दकिशोर शर्मा, विजय बहादुर यादव, विष्णु भगवान कटियार ने कोषागार के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं जिलाधिकारी को कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं सहयोगात्मक रवैया अपनाये जाने के कारण धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने 30 अति वरिष्ठ पेंशनरों (80 वर्ष से अधिक) को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में विश्वनाथ प्रताप सिंह बेसिक शिक्षा अधिकारी, अवनीन्द्र सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नरेन्द्र सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक, अनुपम अवस्थी डायट प्राचार्य रजलामई, जीपी गुप्ता सहायक आयुक्त आबकारी समेत अन्य विभागाें के अधिकारी उपस्थित रहे। सेवानिवृत्त सहायक कोषाधिकारी कोषागार अखिलेश चन्द्र अग्निहोत्री ने कार्यक्रम का संचालन किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar