(लीड) उत्तर प्रदेश में अमंगल रहा मंगल का दिन, सड़क हादसों में 31 की मौत

 




लखनऊ, 16 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में सड़क हादसाें के लिहाज से मंगलवार का दिन अमगंल ही रहा। काेहरा और तेज रफ्तार के चलते प्रदेश के कई जिलों में मार्ग दुर्घटनाएं हुईं। साेमवार की देर रात और मंगलवार काे हुई इन दुर्घटनाओं में 31 लोगों की माैत हुई है और 87 से अधिक लाेग घायल हुए हैं। इनमें सबसे भीषण हादसा में मथुरा जिले में एक्सप्रेसवे पर हुआ है।यहां वाहनाें के आपस में टकराने के बाद आग लगने से 13 लाेग जिंदा जल गए। इसके अलावा बस्ती और उन्नाव जिले में चार-चार और लखनऊ, बागपत व बहराइच में दो-दो, नोएडा, मीरजापुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र जिले में एक-एक लोगों की माैत हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में जानहानि पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की हैं। और कई घटनाओं में मुआवजे का भी ऐलान किया है। साथ ही उन्हाेंने घायलों के बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया है।

मथुरा जिले के बलदेव थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के 127 किलोमीटर माइलस्टोन के पास मंगलवार तड़के कोहरे की वजह से कई वाहन आपस में टकरा गई। टक्कर के बाद सात बसाें और तीन काराें में आग लग गई। इस हादसे में 13 लोगों की माैत हाे गई, जबकि 70 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलाें काे मथुरा और वृंदावन के अस्पतालाें में इलाज चल रहा है। भीषण आग से शव बुरी

तरह जल गए हैं, जिनकी पहचान हाेना मुश्किल है। प्रशासन ने मृतकाें की पहचान के लिए डीएनए टेस् कराने की व्यवस्था की है। केवल कुछ ही शवों की शिनाख्त हाे सकी है। मथुरा जिला प्रशासन हादसे के संबंध में हेल्पलाइन नंबर 0565-2403200 जारी किया गया है। किसी भी समस्या या जानकारी के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. पंकज कुमार वर्मा के मोबाइल नंबर 9454417583 और एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत के मोबाइल नंबर 9454401103 पर संपर्क किया जा सकता है।

उन्नावः आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे सड़क हादसे में चार की माैत

जनपद उन्नाव में बागंरमऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। बांगरमऊ सीओ संतोष सिंह ने बताया कि फाॅच्यूनर कार टायर फटने से बेकाबू हाेकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान गाजियाबाद निवासी अशोक अग्रवाल (57), आकाश अग्रवाल (35), अभिनव अग्रवाल (20 ) के रूप में हुई है। एक मृतक की अभी पहचान नहीं हो पायी है।

बस्ती में ट्रक और बस की भिड़ंत में चार की माैत

बस्ती जिले में कोतवाली क्षेत्र राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर सोमवार देर रात को एक ट्रक और बस की टक्कर हो गई। हादसे में बस्ती निवासी अब्दुल्ला (60), मुख्तार अली (75), बस चालक संदीप पांडेय (32) और ट्रक चालक शिवराज सिंह की माैत हो गई। इस हादसे में 10 अन्य लोग घायल हुए हैं। डीआईजी संजीव त्यागी ने बताया कि संतकबीर नगर से एक प्राइवेट बस यात्रियों को लेकर अजमेर शरीफ के उर्स में शामिल होने जा रही थी। बस में करीब 60 लोग सवार थे। कोतवाली थाना क्षेत्र में हरदिया के पास सोमवार देर रात हादसा हाे गया।

बागपत में सिपाही समेत दो की मौत

बागपत जिले के सिंघावली अहीर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि कोर्ट के एक नोटिस पर हेड कांस्टेबल राहुल और कौशल शर्मा बसोद गांव निवासी गुड्डू, तैयब और अजहरुद्दीन को साथ लेकर मेरठ दबिश देने गए थे। रात्रि में करीब दो बजे जब लौटते समय उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हाे गई। इस दुर्घटना में कांस्टेबल राहुल और अजहरुद्दीन की मौत हो गई, जबकि एक कांस्टेबल सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का मेरठ अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा, दो की मौत

बाराबंकी जिले में मंगलवार को कोहरे के चलते दो वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना प्रभारी हैदरगढ़ अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि मृतकों की पहचान बिहार राज्य के छपरा के ग्राम बाहुहारा निवासी बबलू (35) और यूपी के आजमगढ़ लालगंज हनुमानगढ़ निवासी दीपक कुमार (36) के रूप में हुई है।

लखनऊ जिले में सड़क हादसाें में दाे की माैत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी दो सड़क हादसे हुए हैं। पहली घटना रहीमाबाद थाना क्षेत्र स्थित लखनऊ-हरदोई रोड पर रियाज ढाबे के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साइकिल सवार माल कस्बा निवासी प्रिंस यादव की मौत हो गई। दूसरा व्यक्ति अरुण घायल है। वहीं, एक अन्य घटना मे सोमवार की देर रात को महिगवा थाना क्षेत्र के उमरावां चौराहा के पास दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान इंटौजा थाना क्षेत्र के रामनाथ उर्फ कोटे के रूप में हुई है।

इन जिलों में हुईं दुर्घटनाएं

इसी तरह सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर सड़क किनारे खड़ी पिकअप में पीछे से एक अनियंत्रित कार ने टकर मार दी। हादसे में कार सवार ओरियंटल इन्श्योरेंस राबर्ट्सगंज के शाखा प्रबंधक वाराणसी के पांडेयपुर निवासी सत्य प्रकाश गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र में लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर बभनमई गांव के पास बीती देर जेसीबी और बाइक की टक्कर में बबलू गौतम की मौत हो गई। वहीं, राजू गौतम की नाजुक हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

मीरजापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के नरायनपुर ओवरब्रिज से पहले सिकिया गांव के सामने सोमवार देर रात सड़क हादसे में 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान सिकिया गांव निवासी बल्लू यादव के रूप में हुई है। इसी तरह नोएडा में थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सोरखा गांव के पास सोमवार देर रात रात चलती कार में आग लग गई। इस घटना में एक पेंट व्यवसायी राजकुमार सिंघल (46) की की जिंदा जलकर मौत हो गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक