पुलिस की तत्परता लाई रंग, पीड़ित को लौटाए गए 50 हजार रुपये
मीरजापुर, 17 दिसम्बर (हि.स.)। कोतवाली कटरा पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से एक पीड़ित को उसकी खोई हुई 50 हजार रुपये की नकद धनराशि सुरक्षित वापस मिल गई। इस सराहनीय पहल से न केवल पीड़ित को राहत मिली, बल्कि पुलिस की संवेदनशीलता और जिम्मेदारी भी सामने आई।
3 दिसम्बर को भरुहना निवासी कृष्ण कुमार पुत्र स्वर्गीय सूरज प्रसाद ने थाना कोतवाली कटरा में सूचना दी कि उसने आईडीबीआई बैंक शाखा डंकीनगंज से एक लाख रुपये निकाले थे। बैंक से बाहर निकलते समय जेब में रखते हुए 50 हजार रुपये गिर गए, जिन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति ने उठा लिया। सूचना मिलते ही कोतवाली कटरा पुलिस सक्रिय हुई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। जिसके आधार पर सम्बंधित व्यक्ति की पहचान कर ली गई।
पुलिस के सतत प्रयासों के फलस्वरूप पूरी 50 हजार रुपये की धनराशि पीड़ित को सुरक्षित वापस दिला दी गई। रुपये वापस मिलने पर कृष्ण कुमार ने कोतवाली कटरा पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि पुलिस की तत्परता और ईमानदार प्रयासों के कारण ही उसे उसकी मेहनत की कमाई दोबारा मिल सकी।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक बैद्यनाथ सिंह व कोतवाली कटरा पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा