पुलिस अधीक्षक ने दस थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए
हरदोई, 07 अगस्त (हि.स.)। जिले की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के उदृेश्य से पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बुधवार को दस थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।
एसपी ने बिलग्राम थाना के प्रभारी निरीक्षक नारायण कुशवाहा को शहर कोतवाली की जिम्मेदारी दी है। शहर कोतवाल संजय पांडे को प्रभारी आईजीआरएस बनाया है। संजय कुमार त्यागी को बेनीगंज से रिट सेल, दिनेश कुमार को 112 से बेनीगंज का प्रभारी, कछौना से प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार को संडीला थाना की जिम्मेदारी सौंपी है।
इसी तरह विजेंद्र सिंह को थाना संडीला से यूपी 112 का प्रभारी, विनोद कुमार प्रभारी रिट सेल को प्रभारी निरीक्षक थाना कछौना, अनिल यादव को प्रभारी चुनाव सेल को बिलग्राम थाना, शेषनाथ सिंह को थाना कोतवाली देहात के प्रभारी को रिट सेल का प्रभारी बनाया गया। वहीं, वीरेंद्र कुमार पंकज को अतिरिक्त निरीक्षक थाना बेनीगंज को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात बनाया है। एसपी ने संबंधित को तत्काल नवनियुक्ति स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना / दीपक वरुण / दिलीप शुक्ला