पुरुष पीड़ित नहीं, महिलाएं ही प्रताड़ना का शिकार : बबिता सिंह चौहान

 




सुलतानपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता सिंह चौहान ने कहा कि पुरुष पीड़ित नहीं हैं, बल्कि समाज में अधिकांश मामलों में महिलाएं ही प्रताड़ना का शिकार होती हैं। महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे महिला आयोग की भूमिका और महत्वपूर्ण हो जाती है।

बबिता सिंह चौहान शनिवार काे सुलतानपुर जिले के दौर पर पहुंची थी। इस दाैरान उन्होंने जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर महिलाओं से जुड़ी सरकारी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में महिला सुरक्षा, उत्पीड़न से जुड़े मामलों, शिकायतों के निस्तारण और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया गया। अध्यक्ष ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पीड़ित महिलाओं की शिकायतों का समयबद्ध और संवेदनशीलता से निपटारा किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।

जिला मेडिकल कॉलेज में हाल ही में एक प्रसूता की मौत के मामले पर राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला की हालत पहले ही किसी अन्य अस्पताल में बिगड़ चुकी थी। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर उसकी डिलीवरी तो हो गई, लेकिन गंभीर स्थिति के कारण उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरे मामले की जांच जारी है और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।

वहीं, कुछ दिन पहले कर्मराज कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में ओ लेवल परीक्षा को लेकर हुए छात्र-छात्राओं के धरना प्रदर्शन पर बबिता सिंह चौहान ने कहा कि महिला आयोग इस मामले को गंभीरता से ले रहा है। उन्होंने जांच का आश्वासन दिया और कहा कि छात्रों के हित में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

महिला आयोग अध्यक्ष के इस दौरे से जिले में महिला सुरक्षा और शिकायत निवारण को लेकर प्रशासन पर दबाव बढ़ा है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त