पर्यावरण को बचाने से ही होगा भावी पीढ़ी का संरक्षण : सावन कन्नौजिया
- पत्रकारिता के छात्रों को बताए वायु प्रदूषण रोकने के उपाय
मेरठ, 25 नवम्बर (हि.स.)। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल में शनिवार को प्रदूषण रोकने के उपाय बताए गए। पर्यावरण संतुलन को बनाए रखकर ही हम खुद को और भावी पीढ़ियों को बचा सकते हैं।
सामाजिक संस्था एनवायरमेंट क्लब और नगर निगम मेरठ द्वारा शनिवार को तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल में ‘प्रदूषण पर वार’ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एनवायरमेंट क्लब संस्थापक व मुख्य वक्ता सावन कन्नौजिया ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण की बिगड़ी हालत का सबसे बड़ा कारण बढ़ता वायु प्रदूषण है। स्वच्छ वायु मानों दिल्ली एनसीआर में नसीब ही नहीं है। वो समय दूर नहीं, जब सभी को स्वच्छ वायु के अपने साथ ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर घूमना पड़ेगा। छात्रों को बताया गया कि प्लास्टिक, थर्माकोल, टायर और कूड़ा जलाने से निकलने वाला धुआं ही आज धुंध और खराब वायु गुणवत्ता का मुख्य कारण है। उन्होंने कहा कि हमें जागरूक होना होगा। उन्होंने सभी से कूड़ा ना जलाने और अपने आसपास ना जलने देने का आह्वान किया। साथ ही पेड़ों पर पानी का छिड़काव करते रहने और पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया गया।
नगर निगम की स्वच्छ भारत मिशन टीम से आशीष ने एक्यूआई के बारे में बताया कि मेरठ की वायु गुणवत्ता लगातार बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। इसे ठीक करने के लिए व्यक्तिगत स्तर से प्रयास होने चाहिए। सभी को जागरूक नागरिक होने का कर्तव्य भी निभाना होगा। विभाग में शिक्षक लव कुमार द्वारा कविता के जरिए पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया गया। सभी को वायु प्रदूषण की रोकथाम में अपना योगदान देने के लिए शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर उत्कर्ष, अंशिका, मितेंद्र गुप्ता, पार्थ, रचित सिंह, अमराह, आशीष, अंकुर गौतम, गौरव, चक्षु पांडे, ज्योति, राकेश आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/मोहित