नीलगाय को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस गड्ढे में गिरी, एक यात्री को हल्की चोट लगी
सीतापुर का यात्री घायल,चालक परिचालक सहित तीन लोग थे सवार
फर्रुखाबाद, 18 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद के कम्पिल थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह कौशाम्बी डिपो की बस नीलगाय को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। जिससे बस में सवार एक यात्री घायल हो गया। यह हादसा कंपिल सिवारा मार्ग पर अकबरपुर गांव की पुलिया के पास हुआ। गनीमत रही कि बस में सवार चालक, परिचालक सहित तीन लोग मौजूद थे। यात्री के हल्की चोटें आई है।
दिल्ली से कम्पिल आ रही बस के चालक ने नीलगाय को बचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में जा गिरी और पलट गई। हादसे में बस में सवार एकमात्र यात्री को मामूली चोटें आईं है। घायल यात्री की पहचान सरोज कुमार पुत्र रामवीर, निवासी गोपालपुर, जिला सीतापुर के रूप में हुई है। उसे तत्काल कायमगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बस चालक मनोज ने बताया नीलगाय काे बचाने की कोशिश में यह हादसा हो गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar