निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर लैब टेक्नीशियन की मौत

 


सीतापुर, 17 दिसंबर (हि.स.)। शहर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की देर रात निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत से गिरकर लैब टेक्नीशियन घायल हाे गया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

शहर कोतवाल अनूप शुक्ला ने बुधवार काे बताया कि मूलरूप से ललितपुर जिले में रहने वाला मनीष श्री अवंतिका कॉन्ट्रैक्टर्स (इंडिया) लिमिटेड में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था। वर्तमान में वह सीतापुर शहर के एपीटीसी परिसर में चल रहे बिल्डिंग निर्माण कार्य से जुड़ा हुआ था।

मंगलवार शाम मनीष निर्माणाधीन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर चल रहे कार्य का निरीक्षण करने के लिए छत पर गया था। इसी दौरान अंधेरा होने के कारण उसका पैर फिसला और वह ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा। गिरने से उसे गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद सहकर्मियों ने तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मनीष को मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने निर्माण स्थल का निरीक्षण कर वहां मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की है।

शहर कोतवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसा पैर फिसलने से हुआ प्रतीत होता है। अभी तक किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन ललितपुर से सीतापुर के लिए रवाना हो गए हैं।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma