निर्माण कार्यों में गुणवत्ता व समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश, विकास कार्यों की हुई समीक्षा

 


औरैया, 27 दिसंबर (हि. स.)। जनपद में संचालित विकास एवं निर्माण कार्यों को शासन द्वारा निर्धारित मानकों व गुणवत्ता के अनुरूप समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। यह निर्देश राज्यमंत्री महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार जनपद प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए।

उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन कार्यों की समय-समय पर स्थलीय जांच कर भौतिक प्रगति एवं गुणवत्ता की समीक्षा की जाए, ताकि सरकारी धन का सदुपयोग हो सके।

प्रभारी मंत्री ने सभी अधिकारियों को नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नई ऊर्जा और नई सोच के साथ कार्य करते हुए जनपद को प्रदेश में सर्वोच्च स्थान पर लाने का प्रयास करें। उन्होंने लाभार्थीपरक योजनाओं में पात्रता के आधार पर ही चयन करने तथा शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों व ठेकेदारों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

बैठक में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने विभिन्न विभागीय प्रगति की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने कानून व्यवस्था, महिला अपराधों एवं मिशन शक्ति अभियान की स्थिति से अवगत कराया। बैठक में जनप्रतिनिधि एवं समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदुस्थान समाचार / सुनील कुमार

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार