निर्धन परिवार कल्याण सेवा समिति ने प्रबुद्ध नागरिकों एवं पत्रकारों को किया सम्मानित
सीतापुर, 01 जनवरी (हि.स.)। सामाजिक सरोकारों को मजबूती देने की दिशा में निर्धन परिवार कल्याण सेवा समिति द्वारा क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों एवं पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कमलापुर कस्बे में आयोजित इस कार्यक्रम में समिति के प्रबंधक अभिषेक ठाकुर ने उपस्थित अतिथियों को अंगवस्त्र व डायरी भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
समारोह के मुख्य अतिथि परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय के चाचा कौशल किशोर पाण्डेय रहे, जबकि संचालन वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन मनोज पाण्डेय के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया।
इस अवसर पर सहयोग से एक दर्जन से अधिक जरूरतमंद व गरीब परिवारों को कंबल वितरित किए गए, जिससे समिति के सेवा भाव को नई पहचान मिली। कार्यक्रम में आरूषी तिवारी , अमर बाजपेयी, सत्यप्रकाश सिंह, सत्यदेव शुक्ला, अमर शर्मा, आदेश तिवारी, छोटू सिंह रामप्रकाश शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार आयुष तिवारी ने कहा ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक सोच और सेवा भावना को बढ़ावा देते हैं। निर्धन परिवार कल्याण सेवा समिति का यह प्रयास निश्चित रूप से दूसरों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगा।
आयोजक अभिषेक सिंह ने बताया कि सभी के सहयोग से ही समाज सेवा का यह संकल्प निरंतर आगे बढ़ता रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma