दिनेश कटियार का निर्विरोध भूमि विकास अध्यक्ष निर्वाचित होना तय

 


फरुर्खाबाद, 20 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में बढ़पुर विकासखंड में सहकारिता के अंतर्गत भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार काे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार ने अपना नामांकन पत्र जिला चुनाव अधिकारी सतीश कुमार को सौंपा।

नामांकन पत्र दाखिल करते समय भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ भूदेव सिंह राजपूत, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, आलू विपणन संघ सभापति विमल कटियार सहित काफी संख्या में

कार्यकर्ता उपस्थित रहे। नामांकन पत्र दाखिल करने की समय सीमा के बाद कोई भी दूसरा नामांकन पत्र दाखिल नहीं हो सका। इसलिए पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार का निर्विरोध निर्वाचन तय होना सुनिश्चित है। जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता बढ़पुर विकासखंड के प्रांगण में मौजूद रहे।

भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने बताया पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य दिनेश कटियार का निर्विरोध निर्वाचन तय है। इससे पूर्व भी वह भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। इस बार पार्टी ने फिर एक बार उनको प्रत्याशी बनाया था। किसी और का नामांकन पत्र दाखिल न होने पर दिनेश कटियार अध्यक्ष बनना तय हो गया है। यह कार्यकर्ताओं के लिए आनंदित होने वाला पल है। भाजपा कार्यकर्ता आधारित दल है। एक सामान्य सा कार्यकर्ता भी पार्टी में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सुशासन एवं विकास की सरकार चल रही है। पिछली सरकारों ने पूरे सहकारिता विभाग को भ्रष्टाचार का अड्डा बना रखा था।लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सहकारिता विभाग समृद्ध हो रहा है।

इस दौरान रूपेश गुप्ता, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक ठाकुर वीरेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंह राठौड़, संकिसा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल राजपूत, जिला महामंत्री डीएस राठौर, जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, पूर्व सभासद प्रबल त्रिपाठी, विजेंद्र अग्निहोत्री उर्फ मामा, युवा मोर्चा जिला महामंत्री अभय प्रताप सिंह, डॉ उदय प्रताप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष विकास पांडे, सोशल मीडिया संयोजक अभिषेक बाजपेई, पूर्व जिला महामंत्री प्रदीप सक्सेना, अरविंद कटियार, जिला उपाध्यक्ष अशनील दिवाकर, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar