ट्रक की टक्कर से एंबुलेंस चालक की मौत

 


बाराबंकी, 10 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के नारायण रेस्टोरेंट ताला मोड़ के पास बुधवार की सुबह ट्रक व निजी एंबुलेंस में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एंबुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जाेरदार थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस चालक के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया।

थाना प्रभारी अंकित त्रिपाठी ने बताया कि मृतक एंबुलेंस चालक की पहचान गोरखपुर जिला निवासी अमित भारती (40) के रुप में हुई है। यह घटना रामसनेहीघाट क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर हुई है। शुरूआती जांच में पता चला है कि मृतक चालक लखनऊ से गोरखपुर एंबुलेंस लेकर जा रहा था,

तभी ट्रक से भिड़ंत हाे गई। मृतक के घर वालों को घटना की सूचना देते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी