जिलाधिकारी के निर्देश पर लापरवाह लेखपाल निलम्बित
जौनपुर,29 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद एक बार फिर योगी सरकार एक्टिव मोड पर है। अब लापरवाह और घूसखोर अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दी है। एक लेखपाल को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में शनिवार को निलंबित कर दिया गया। इस कार्रवाई से राजस्व कर्मियों समेत अन्य विभागों में हड़कंप मच गया है।
उल्लेखनीय है कि शासन स्तर से संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन, आम जनमानस को दी जाने वाली सुविधाओं में यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती गयी या उदासीनता दिखायी गयी तो संबंधितों के विरुद्ध जांच कराकर कठोर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए है।
इसी क्रम में शनिवार को तहसील सदर के ग्राम ढेरापुर के शिकायतकर्ता द्वारा पूर्व में जनसुनवाई के दौरान शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था कि 18 जनवरी 2021 को उनकी ज़मीन का फाट करने के लिए उच्चअधिकारी द्वारा आदेश दिया गया था परन्तु 29 जून 2024 तक स्थानीय लेखपाल द्वारा फाट का कार्य नहीं किया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए लेखपाल से जानकारी प्राप्त की तथा लेखपाल द्वारा कार्य में किये गए विलम्ब का कारण न स्पष्ट करने की दशा में उपजिलाधिकारी सदर को तत्काल लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही कर निलंबित करने के लिए निर्देशित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/राजेश