छह दिन से लापता बुजुर्ग महिला का शव नाले में मिला

 


उरई, 13 दिसम्बर (हि.स.)। कदौरा थाना क्षेत्र के डालिकपुरा गांव में छह दिन से लापता एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव शनिवार को संदिग्ध अवस्था में एक नाले में पड़ा मिला। खेत किनारे नाले में शव मिलने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

बता दें कि मृतक महिला की पहचान बड़ी बहू पत्नी देवीदयाल, निवासी बड़ागांव के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, महिला छह दिन पहले बीमारी की दवा लेने के लिए घर से कानपुर निकली थीं, जिसके बाद से वह लापता थी। परिजन लगातार उनकी तलाश कर रहे थे। शनिवार को, जब कुछ ग्रामीण खेत पर पहुंचे, तो उन्होंने महिला का शव डालिकपुरा गांव के पास एक नाले में पड़ा देखा। शव को देखकर ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर सूचना मिलते ही, थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नाले से निकालकर अपने कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके।

थाना प्रभारी प्रभात सिंह ने बताया कि महिला छह दिन से लापता थी और अब उनका शव संदिग्ध हालात में मिला है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्या या अन्य किसी आशंका को लेकर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे जल्द से जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि महिला कानपुर जाने के बाद डालिकपुरा गांव कैसे पहुंची और उनकी मौत किन परिस्थितियों में हुई इसकी जांच पुलिस कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा