चौरासी कोसी परिक्रमा की सभी व्यवस्थाएं समय से पहले हों पूरी : डीएम
सीतापुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी डा. राजगणपति आर. की अध्यक्षता में सोमवार शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में नैमिषारण्य तीर्थ विकास परिषद के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि तीर्थ विकास से जुड़ी आवश्यक भूमि की सभी औपचारिकताएं इसी सप्ताह पूर्ण कर प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए। जानकारी हो कि कल रविवार को जिला अधिकारी ने मिश्रिख की 84 कोसी परिक्रमा मार्ग एवं दधीच कुंड सहित परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया था उसके बाद आज दूसरे दिन जिला अधिकारी ने नैमिष तीर्थ विकास परिषद से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की । उन्होंने स्पष्ट किया कि नैमिषारण्य क्षेत्र में होने वाले सभी कार्य आपसी समन्वय से समयबद्ध ढंग से पूरे किए जाएं।
जिलाधिकारी ने नैमिषारण्य के समग्र विकास हेतु पूर्व से मास्टर प्लान तैयार रखने तथा संबंधित विभागों को अपने-अपने प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। आगामी 84 कोसीय परिक्रमा को देखते हुए पड़ावों पर पड़ने वाले मार्गों पर स्थायी प्रकाश व्यवस्था, सड़क चौड़ीकरण, मरम्मत, झाड़ियों की कटाई और साफ-सफाई सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी पड़ावों पर शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
हरदोई और नैमिषारण्य मार्ग पर अवैध अतिक्रमण हटाने, सुरक्षा की दृष्टि से चौकियों व थानों की संख्या तय करने तथा पूर्ण परियोजनाओं का हैंडओवर कर साइन बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए गए। मिश्रिख में बस स्टैंड वई-चार्जिंग स्टेशन तथा पुल निर्माण के प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma