चीनी मिलों तक जाने वाली हर सड़क का होगा चौड़ीकरण: जितिन प्रसाद
लखीमपुर-खीरी, 28 अक्टूबर (हि.स.)। दीपावली के त्योहार से पहले लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने जिले के किसानों को डबल इंजन सरकार की ओर से सौगात दी है। उन्होंने कहा कि जिले के किसानों की आवागमन की समस्या को सुविधाजनक बनाने के लिये मोदी-योगी सरकार ने जिले की सभी चीनी मिलों को गांवों से आने वाली सड़को को चौड़ी करवाकर पुर्ननिर्माण करने की स्वीकृत प्रदान कर दी है।
जिससे अब जिले के हर किसान को अपने गांवों से मिल या अन्य मण्डियों में आने-जाने वाली असुविधायें नहीं होगी। अब कम समय में किसान अपने घर या खेत से अच्छी पक्की सड़कों से अपनी फसलों को गन्तव्य तक पहुंचा सकेगा। इससे किसानों का समय बचेगा और वाहनों में टूट-फूट भी नहीं होगी। किसानों का समय के साथ आर्थिक बचत भी होगी, जिससे किसान बचे हुए समय और पैसे का उपयोग अपने परिवार में करके परिवार को खुशहाली देगा।
हिन्दुस्थान समाचार/देवनन्दन/दीपक/बृजनंदन