गंगा एक्सप्रेस-वे को नोएडा से जोड़ने के लिए बनेगा 74.3 किमी लंबा लिंक एक्सप्रेस-वे

 


नोएडा, 16 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेस-वे को यमुना एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए 74.3 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया तेज हो गई है। लिंक एक्सप्रेस-वे 56 गांवों की भूमि पर बनेगा। जिनमें गौतमबुद्ध नगर के 8 और बुलंदशहर के 48 गांव हैं। इस पर करीब 4,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

गंगा एक्सप्रेस-वे को यमुना एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेस-वे को बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। यमुना प्राधिकरण इसके निर्माण के लिए यीडा क्षेत्र के 16 गांव की करीब 740 एकड़ भूमि की खरीद करेगा। इसका सर्वे पूरा हो गया है। जनवरी से भूमि की खरीद शुरू हो जाएगी। 74.3 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेस-वे एयरपोर्ट को भी जोड़ेगा। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) गंगा एक्सप्रेस-वे को यमुना एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेस-वे बनाएगा। लिंक एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे पर 44.3 किलोमीटर यानी बुलंदशहर के सियाना क्षेत्र से शुरू होगा और यमुना एक्सप्रेस-वे के 24.8 किलोमीटर यानी सेक्टर 21 फिल्म सिटी के पास आकर जुड़ेगा। इस लिंक एक्सप्रेस-वे का करीब 20 किलोमीटर का हिस्सा यीडा क्षेत्र में है। इसमें से 9 किलोमीटर का हिस्सा एलिवेटेड होगा। सर्विस रोड के निर्माण से स्थानीय ग्रामीणों और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी। इसके लिए 16 गांवों की लगभग 740 एकड़ भूमि खरीदी जाएगी। इस पर 1200 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

यमुना विकास प्राधिकरण ने सर्वे के बाद भूमि खरीदने की तैयारी कर ली है। प्राधिकरण जमीन खरीदकर यूपीडा को सौंपेगा। एक्सप्रेस-वे का निर्माण यूपीडा ही करेगा। लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण कुल 56 गांवों की भूमि पर होगा, जिनमें गौतमबुद्ध नगर के 8 और बुलंदशहर के 48 गांव हैं। इनमें 14 गांव खुर्जा तहसील के हैं, बाकी बुलंदशहर, सियाना और शिकारपुर तहसील के है। यह परियोजना करीब 4000 करोड़ रुपये में पूरी होगी।

मेरठ से गंगा एक्सप्रेस-वे के यमुना एक्सप्रेस-वे से जुड़ने के बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा से ग्रेटर नोएडा तक की राह आसान हो जाएगी। साथ ही देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को इस एक्सप्रेस-वे के जरिए मेरठ से प्रयागराज तक भी सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। नोएडा एयरपोर्ट से जुड़ने पर गंगा एक्सप्रेस-वे की उपयोगिता और बढ़ जाएगी। इसके अलावा लिंक एक्सप्रेस-वे का यमुना सिटी के औद्योगिक सेक्टर 28, 29, 32, 33 से भी सीधा जुड़ाव होगा।

लिंक एक्सप्रेस-वे में गौतमबुद्ध नगर में जेवर तहसील के मेहंदीपुर बांगर, भाईपुर ब्रहमनान, रबुपूरा, भुन्नातगा, म्याना, फाजिलपुर और कल्लूपुरा की जमीन आ रही है। वहीं, खुर्जा तहसील के अमानुल्लापुर उर्फ मारहरा, इनायतपुर उर्फ मधुपुरा, कपना, भगवानपुर, हसनपुर लडूकी, बीघेपुर, सनैता शफीपुर, भदौरा, वरतौली, खवरा, धरारी, दीनौल, खलसिया चूहरपुर, विचौला, धरांऊ की जमीन आ रही है। बुलंदशहर तहसील के औरंगाबाद, हिंगथला उर्फ भावसी, चरौरा मुस्तफाबाद, सैदपुरा, इस्माइला, सराय छबीला, अडौली, दोहली, चिरचिटा, मामन खुर्द, मामनकुलां, भाईपुर, ऐमनपुर, कलौली, बंगला पूठरी, पिपाला इखलासपुर, मूडीवकापुर, चिरचिटाकी जमीन आ रही है।

यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि 'गंगा एक्सप्रेस-वे को यमुना एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए 74 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेस-वे बनना है। इसके लिए यीडा क्षेत्र में 16 गांव की 740 एकड़ भूमि की खरीद होगी, जिसका सर्वे पूरा हो गया है। जनवरी से जमीन की खरीद शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि लिंक एक्सप्रेस-वे बनने से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को काफी आसानी होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी