कोहरे में अवैध खनन करते पोकलैंड पकड़ी
Dec 17, 2025, 16:37 IST
फर्रुखाबाद,17 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में थाना अमृतपुर क्षेत्र में खनन अधिकारी ने बुधवार को अवैध खनन कर रही पोकलैंड को पकड़ कर पुलिस को साैंप दिया।
खनन अधिकारी बृजमोहन ने बताया कि चेकिंग के दौरान थाना अमृतपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम आसमपुर खनन पट्टा क्षेत्र पर औचक छापेमारी की गई। मौके एक पोकलैंड खनन स्थल खनन करते पाई गई। खनन स्थल ग्राम मांझा की मड़ईया ग्राम आसमपुर में किया जा रहा था। खनन पट्टे से दूरी लगभग की 420 मीटर थी। पोकलैंड को पकड़ कर थाना अमृतपुर की अभिरक्षा में देते हुए अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar