कैबिनेट मंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके परिजनों को किया सम्मानित

 


फतेहपुर, 09 अगस्त (हि.स.)। जिले में शुक्रवार को खजुहा कस्बा स्थित शहीद स्मारक बावनी इमली में काकोरी शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश सचान ने महोत्सव में मौजूदा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा उनके परिजनों को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश को आजादी दिलाने वाले अमर शहीद व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को हमेशा याद रखा जाएगा। 9 अगस्त 1925 को शाहजहांपुर से लखनऊ जा रही डाउन ट्रेन को क्रांतिकारियों ने लूटा था। इसी याद में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। अमर शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का भी हमेशा सम्मान होता रहेगा। जिले के खजुहा कस्बे में स्थित बावन इमली शहीद स्मारक अमर शहीद जोधा सिंह अटैया सहित 52 अमर शहीदों की शहादत को हमेशा याद दिलाता रहेगा। इन अमर शहीदों को अंग्रेजों ने इसी इमली के पेड़ में फांसी के फंदे पर लटका दिया था। आज हम सभी लोग इनको नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं।

बावन इमली शहीद स्मारक में कार्यक्रम के पश्चात कैबिनेट मंत्री राकेश सचान तथा जिलाधिकारी फतेहपुर सी इंदुमती सहित तमाम लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी पहुंचे और मरीजों को फल वितरित किए। इस मौके पर मौजूद लोगों ने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की मांग किया कहा कि हड्डी रोग विशेषज्ञ न हो होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बावन इमली सहित स्मारक में काकोरी शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम के पश्चात कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, जिलाधिकारी सी. इंदुमती, भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल के अलावा पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल सहित तमाम लोगों ने मिलकर पौधारोपण किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने उपस्थित लोगों से भी अधिक से अधिक पौधे लगाने तथा उसकी देखभाल कर संरक्षित करने की अपील किया, जिससे लोगों को शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार / विद्याकांत मिश्र