काशी विश्वनाथ धाम की चौथी वर्षगांठ पर शिवमय हुई काशी, निकली नारी शक्ति को समर्पित शोभायात्रा

 






— झांकी का आकर्षण,बाबा के गण भूत पिशाच बने कलाकार

वाराणसी,13 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की चौथी वर्षगांठ पर शनिवार को पूरी नगरी शिवमय नगर आई। फूलों से सजे दरबार में वैदिक मंत्रोंच्चार,विविध धार्मिक अनुष्ठान के बीच लोग अपने आराध्य के दर्शन पूजन के लिए भोर से ही पहुंचते रहे। वर्षगांठ पर परम्परानुसार उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग और शिव बारात समिति के संयुक्त तत्वावधान में शिवबारात के तर्ज पर नारी शक्ति को समर्पित भव्य शोभायात्रा मैदागिन चौराहे से निकाली गई।

शोभायात्रा में अड़भंगी साधु-संत और भूत-पिशाच बने कलाकार जहां स्वांग रचाते नाचते चल रहे थे। वहीं,शोभा यात्रा में रोपवे, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्व विजेता उपलब्धि पर आधारित विशेष झांकी,माता वैष्णो देवी की अखण्ड ज्योति श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केन्द्र रही। मां काली और रीछ के रूप में कलाकारों ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। काली मां के स्वरूप डमरु व त्रिशूल की थाप पर आग उगल रहे तो डमरू दल का शंखनाद माहौल का भक्तिमय बना रहा था। इसके अलावा सभी देवी देवताओं का रूप धरे कलाकार, लॉग विमान भी शामिल रहे।

शोभायात्रा मैदागिन से बुलानाला, आसभैरव, चौक, श्री काशी विश्वनाथ धाम ज्ञानवापी,बांसफाटक, गोदौलिया, डेढ़सी के पुल होते हुए दशाश्वमेध स्थित चितरंजन पार्क तक गई। शोभायात्रा के श्री काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य द्वार पर पहुंचते ही खत्री हितकारिणी सभा ने आरती उतारने के साथ पुष्प वर्षा किया। शोभायात्रा के स्वागत में विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता जुटे रहे। शोभा यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व मंत्री और वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, शिव बारात समिति के संयोजक दिलीप सिंह, संरक्षक आर.के. चौधरी सहित केशरवानी समाज, स्वतंत्र स्काउट्स दल, श्री काशी अग्रवाल समाज और अन्य संगठनों के सदस्यों ने पूरे उत्साह से भागीदारी की। चित्तरंजन पार्क पर शोभायात्रा के समापन पर सभी अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी