कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को बांटे प्रमाण-पत्र
औरैया, 07 दिसम्बर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अवसर पर विकासखण्ड अछल्दा के गांव देवराव में एलईडी वाहन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वर्चुअल संबोधन को ग्रामीणों ने गुरुवार को सुना।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख शरद राणा व जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थियों से संवाद कर प्रमाण पत्र वितरित किए इस मौके पर ग्रामीणों ने संकल्प विकसित भारत की प्रतिज्ञा भी ली।
संकल्प यात्रा के तहत देवराव गांव में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए। जिसमें ग्रामीणों को संबधित विभाग द्वारा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी गई। लाभ के लिए संबंधित विभागों में रजिस्ट्रेशन भी किए गए। सहकारिता विभाग के द्वारा आधुनिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए ड्रोन के माध्यम से खेतों में नैनो यूरिया का छिड़काव करने का वीडियो एलईडी में दिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान 5 लाभार्थियों को आवास की चाबी दी गयी व दो को सम्मान निधि के प्रमाणपत्र भी दिए गए। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख शरद राणा, प्रधान प्रतिनिधि प्रवीण शाक्य, सचिव हेमंत शर्मा व अन्य मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील /राजेश