औरैया में सराफा कारीगर की गला काटकर हत्या, किराए के मकान में मिला शव

 


-सराफा कारीगर की गला काटकर हत्या, किराए के मकान में मिला शव

औरैया, 14 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हलवाईखाना में एक सराफा कारीगर की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। छह साल से किराए के मकान में रहकर कारीगरी का काम करने वाले युवक का शव बुधवार शाम कमरे के अंदर खून से लथपथ हालत में मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जांच-पड़ताल की, वहीं फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए।

पश्चिम बंगाल के हुगली देवानबेहरी निवासी एसके सैदुल्ला (36) पुत्र एसके अफसर हलवाईखाना मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर सराफा कारीगरी करता था। बुधवार की शाम उसका एक साथी उससे मिलने पहुंचा। कमरे का दरवाजा खुलते ही अंदर खून से सना शव देखकर उसने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के व्यापारी और लोग मौके पर जमा हो गए। इसी बीच पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह, सीओ सिटी अशोक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। बाद में अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्र भी मौके पर पहुंचे और जांच की। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से महत्वपूर्ण सैंपल जुटाए। जांच के दौरान सामने आया कि हत्यारे वारदात के बाद घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर उखाड़कर अपने साथ ले गए। पुलिस को कमरे से शराब की बोतलें, तीन गिलास और प्लेटों में रखा मांस भी मिला है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले कमरे में शराब पार्टी हुई थी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है।

मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके आने का इंतजार किया जा रहा है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्र ने बताया कि हत्या के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार