इंडोनेशिया के अब्दुरचमन सालेह सितुबोंदो विवि के साथ शैक्षणिक साझेदारी करेगा लखनऊ विवि
लखनऊ, 27 जून (हि.स.)। लखनऊ विश्वविद्यालय ने इंडोनेशियाई विश्वविद्यालय अब्दुरचमन सालेह सितुबोंदो के साथ सहयोग ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जिसका उद्देश्य विभिन्न शैक्षणिक क्षेत्रों में प्रशिक्षण के क्षेत्रों के अनुसार शिक्षा में अभिनव गतिविधियों के क्षेत्र में सहयोग और साझेदारी विकसित करना है। समझौते के तहत, दोनों पक्षों ने संयुक्त शोध गतिविधियों, प्रकाशनों और जर्नल प्रबंधन के कार्यान्वयन पर सहमति व्यक्त की। वे संयुक्त प्रकाशन, सेमिनार, सम्मेलन, अकादमिक बैठकें और संयुक्त शैक्षणिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय ने इस अवसर पर कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय वैश्विक सहयोग में विश्वास करता है और इस दिशा में हम एशियाई देशों के साथ द्विपक्षीय शैक्षणिक संबंध बना रहे हैं। हम अपने अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ अपनी सर्वोत्तम प्रथाओं और शोधों को साझा करने के लिए तैयार हैं। इंडोनेशियाई विश्वविद्यालय के साथ सहयोग ज्ञापन हमारे ज्ञान को सीमाओं के पार प्रसारित करेगा। लखनऊ विश्वविद्यालय अकादमिक उत्कृष्टता और उन्नत शोध के लिए समर्पित है।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/सियाराम