आईएमए के अध्यक्ष बने डॉ. अखिलेश खरे और डॉ. मनोज शर्मा सचिव

 




इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन लखीमपुर खीरी की नयी कार्यकारिणी ने ली शपथ

लखीमपुर-खीरी 01 फरवरी (हि.स.)। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन लखीमपुर खीरी ब्रांच, की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन पीएमपीडब्लूए भवन में किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष डॉ अमरजीत सिंह सलूजा द्वारा पीएमपीडब्लूए भवन लखीमपुर खीरी में की गई। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में डॉ अखिलेश खरे को नवीन अध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं डॉ मनोज शर्मा को सचिव घोषित किया गया। अन्य कार्यकारिणी का विवरण निम्नवत रही, उपाध्यक्ष डॉ. अखिलेश वर्मा एवं डॉ. आर के गुप्ता, संयुक्त सचिव डॉ संतोष कुमार मिश्रा एवं डॉ पुनीत मिश्र, कोषाध्यक्ष डॉ एम आर ख़ान एवं डॉ शरद सिन्हा, मीडिया सचिव डॉ पवन गर्ग एवं डॉ एस पी अवस्थी एवं अन्य। नवनिर्वाचित चिकित्सकों को डॉ केके मिश्रा द्वारा शपथ दिलाई गई।

इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन भारत में एलोपैथिक चिकित्सकों का सबसे बड़ा संगठन है एवं इसकी लखीमपुर खीरी इकाई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ अखिलेश खरे ने अपने स्वागत भाषण में संगठन को मज़बूत बनाने के साथ साथ सभी की सहभागिता पर ज़ोर दिया, तथा चिकित्सकों द्वारा शहर में उपलब्ध चिकित्सा सेवाओं को और ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए सभी को प्रेरित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ देवनन्दन /बृजनंदन