अनूप गुप्ता ने सदन में उठाई ओयल में बने प्राचीन मेंढक मंदिर के जीर्णोद्धार की बात
लखीमपुर खीरी, 1 दिसम्बर (हि.स.)। विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता द्वारा सदन में खीरी के ओयल में स्थित मेंढक मंदिर के जीणोंद्धार को लेकर प्रश्न किया गया और इसके जीणोंद्धार की मांग उठाई गई। ऐसा होने से न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि हजारों साल पुराने इस प्राचीन मंदिर के इतिहास को भी सुरक्षित रख सका जाएगा। इससे आने वाली पीढियाें को भी ज्ञान मिल सकेगा।
प्रश्नकाल के दौरान विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता द्वारा लखीमपुर खीरी जनपद के तेल में स्थित मेंढक मंदिर को लेकर कहा गया कि ओयल नगर में सैकड़ों वर्ष पूर्व से एक ऐतिहासिक मेढक मन्दिर स्थापित है। यह मन्दिर विशिष्ट मंडूकतंत्र पर आधारित पूरे प्रदेश का इकलौता शिव मन्दिर है। मन्दिर को देखने के लिए दूर-दूर से लाखों लोग आते हैं। यह पूरा मन्दिर मेंढक की पीठ पर बना हुआ है। सूखे और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए इस मंदिर का निर्माण ओयल स्टेट के शासकों ने कराया था। मन्दिर की दीवारों पर देवी-देवताओं की मूर्तियां प्राचीन स्थापत्य कला को प्रदर्शित करती है। यह मन्दिर आस्था के साथ ही पर्यटन केन्द्र भी है। जिले में आने वाले लोग इस मन्दिर में जाना नहीं भूलते हैं। यह स्थान समुचित रख-रखाव के अभाव में बेहद कमजोर हो गया। चारों कोने में स्थापित स्तम्भों पर बनी विलक्षण कलाकारी भी विलुप्त हो रही है। इसका जीर्णोद्वार कर पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने पर स्थानीय लोगों को रोजगार सृजन भी होगा। सदन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जनपद लखीमपुर-खीरी के ओयल नगर में स्थित मेंढक मन्दिर को संरक्षित कर पर्यटन के प्रोत्साहन हेतु एक परियोजना बनाकर जीर्णोद्धार किये जाने की माँग की। उन्होंने कहा कि ऐसा होने से हजारों साल पुराने प्राचीन मंदिर की कला को सुरक्षित रखने के साथ-साथ पर्यटन और रोजगार के अवसर भी जिले में बैठेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ देवनन्दन /सियाराम