अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जालौन, 24 जुलाई (हि.स.)। कोंच कोतवाली क्षेत्र के कैलिया थाने अंतर्गत ग्राम देवगांव में अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों ने आनन-फानन में लटके हुए आदमी को बचाने की कोशिश की।
ग्राम देवगांव निवासी धर्मेंद्र प्रजापति (42) का शव बुधवार को कच्चे मकान में लगे बड़ेरे से लटकता हुआ मिला। घर में उसके अलावा परिवार का कोई भी नहीं था।जब उसकी सबसे छोटी लड़की ने देखा तो भागते हुए गई लोगो को बुलाया। जब तक ग्रामीण आए तब तक देर हो गई थी। सूचना पर कैलिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार, फाॅरेंसिक टीम व पुलिस फाेर्स के साथ माैके पर पहुंचे। पुलिस ने फांसी पर लटके शव को नीचे उतारकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक की पत्नी और परिवार वालाें का रो-रो कर बेहाल हैं। उसके लड़के व पत्नी के द्वारा बताया गया कि आर्थिक स्थिति कमजोर थी।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा