बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटरों पर लागू होगा जीरो टॉलरेंस पॉलिसी
-वीडीए ने बैठक कर बेसमेंट में चलने वाले कोचिंग सेंटरों को सील करने का दिया निर्देश
वाराणसी,30 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली के कोचिंग सेंटर में बेसमेंट हादसे के बाद वाराणसी विकास प्राधिकरण भी सतर्क हो गया है। मंगलवार को प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर मंथन किया गया। प्राधिकरण सभागार में बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर जारी अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण एवं मानक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया।
उपाध्यक्ष ने वाराणसी के सभी जोन के जोनल अधिकारी, सहायक अभियंता व अवर अभियंता को क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े कोचिंग संस्थानों, जो बेसमेंट में कोचिंग का संचालन कर रहे उन पर तत्काल प्रभाव से सील की कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोचिंग सेंटरों पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी सख्ती से लागू की जाएगी। बैठक में सचिव डॉ वेद प्रकाश मिश्रा, अपर सचिव डॉ गुडाकेश शर्मा, संयुक्त सचिव परमानन्द यादव व संपूर्ण जोन के जोनल अधिकारी, सहायक अभियन्ता व अवर अभियंता शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / मोहित वर्मा