युवाओं के हुनर को निखार आत्मनिर्भर बना रहीं मोदी-योगी सरकार : अशोक जाटव
- मोदी सरकार ने युवाओं के कौशल विकास के लिए अलग से मंत्रालय बनाया : आलोक पाण्डेय
चित्रकूट,01 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा चित्रकूट गांव-गांव में जाकर युवाओं से युवा चौपाल के माध्यम से भाजपा सरकार के विकास कार्यों पर चर्चा कर रहा है। शुक्रवार को युवा चौपाल कार्यक्रम ग्राम नहरा में आयोजित की गई। युवा चौपाल के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री आलोक पाण्डेय, जिला महामंत्री युवा मोर्चा प्रमेन्द्र सिंह तथा संयोजक सुशील द्विवेदी मण्डल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने युवा चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि भीमराव अम्बेडकर जी के नाम से लोगों ने पार्टियां बनाकर वोट हथिया कर सरकारें बनाई, पर किसी ने भी दलित समाज के उत्थान और विकास के लिए काम नहीं किया। वंशवादी जातिवादी राजनीति करने वालों ने युवाओं को ठगा और अपनी तिजोरी भरी। वंशवादी जातिवादी राजनीति करने वालों ने युवाओं की उपेक्षा की। भाजपा की मोदी सरकार ने युवाओं के विकास के लिए काम किया। भाजपा की ही सरकार है जिसने पक्के मकान, बिजली कनेक्शन, सड़कें, चूल्हे के धुआं से मुक्ति हेतु उज्ज्वला गैस आदि योजनाओं से गरीबों को लाभान्वित किया। सपा हो या बसपा सब लोग युवाओं को भ्रमित करने के लिए निरंतर षड़यंत्र रचते हैं। आज विपक्ष के पास चुनाव लड़ने के लिए कोई विषय ही नहीं बचा जिसके दम पर वह जनता के बीच जा सके। आज मोदी जी के नेतृत्व में हम सब राष्ट्र को मजबूत कर रहे है। आज भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है।
युवाओं से संवाद करते हुए भाजपा जिला महामंत्री आलोक पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि युवा जॉब सीकर नहीं बने बल्कि युवा जॉब क्रियेटर बने। भाजपा की ही सरकार में युवाओं को रोजगार के सबसे ज्यादा अवसर मिले। मुद्रा योजना, पीएम स्वरोजगार सृजन, कौशल विकास के माध्यम से करोड़ों रोजगार सृजित हुए हैं। 2014 के पहले कभी सरकारों ने युवाओं के कौशल विकास के बारे में सोचा ही नहीं था। मोदी सरकार ने युवाओं के कौशल विकास के लिए अलग से मंत्रालय बनाया। मोदी सरकार निवेश आकर्षित करके भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बना रही है। युवा चैपाल में अंकित द्विवेदी, राघव, तिलक, सुरेश द्विवेदी, प्रकाश वर्मा, बाबूलाल, राजीव सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ रतन/मोहित