युग और नंदनी ने अपने संकल्प, अनुशासन और आस्था से समाज को दिया सकारात्मक संदेश : प्रकाश पाल
कानपुर, 02 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद से अयोध्या तक स्केटिंग करते हुए प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए निकले 15 वर्षीय भाई-बहन युग और नंदनी का शुक्रवार को कानपुर जनपद पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने माला पहनाकर स्वागत किया है। यह जानकारी शुक्रवार को कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने दी।
कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि आज कानपुर में शाम को यशोदा नगर बाइपास पर 29 दिसम्बर को गाजियाबाद महानगर से स्केटिंग कर अयोध्या दर्शन का प्रण एवं संकल्प लेकर निकले इन बच्चों का कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की पूरी टीम के साथ जोरदार स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि “सनातन संस्कृति का महत्व इन बच्चों में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। इतनी कड़ाके की ठंड में अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन का संकल्प लेना न केवल साहस का प्रतीक है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक भी है। युग और नंदनी ने अपने संकल्प, अनुशासन और आस्था से समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया है।”
उन्होंने कहा कि “आज का युवा जब संस्कार, श्रद्धा और लक्ष्य के साथ आगे बढ़ता है तो वह इतिहास रचता है। ऐसे बच्चों का उत्साहवर्धन समाज और राष्ट्र दोनों के लिए आवश्यक है।” बच्चों का हौसला बढ़ाने एवं स्वागत करने के लिए इस मौके पर पूर्व विधायक के.के. सचान, अशोक मिश्रा, संदीप ठाकुर, वात्स्य त्रिपाठी, प्रशांत पाल सहित भाजपा के दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने युग एवं नंदनी को उनके संकल्प की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं और सुरक्षित यात्रा की कामना की।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद