बरेली में युवकों ने किया नाबालिग से दुष्कर्म, गर्भवती हुई
बरेली, 06 नवम्बर (हि.स.)। जनपद में सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर जीवन यापन करने वाले परिवार की नाबालिग बेटी को कुछ युवकों ने अपनी हवस का शिकार बनाया। मामले का पता उस वक्त हुआ जब बच्ची को पेट में दर्द होने पर डॉक्टर ने उसे गर्भवती बताया। इसके बाद पीड़ित परिवार ने आरोपित के खिलाफ इज्जतनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, इस मामले में करणी सेना ने भी विरोध प्रदर्शन किया है।
पीड़ित ने बताया कि नैनीताल रोड पर रेलवे डीआरएम कार्यालय के सामने झोपड़ी बनाकर रहती है। मूलरूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली है। पति शराबी होने के चलते वह खुद भीख मांगकर परिवार का भरण पोषण करती है। उसका आरोप है कि कुछ लड़कों ने उसकी 13 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया है। अब वो गर्भवती हो गई। यह बात उसे आज उस वक्त पता चली जब बेटी को पेट में असहनीय दर्द होने पर डॉक्टर के पास लेकर पहुंची। अल्ट्रासाउंड कराने पर पता चला कि उसकी बेटी गर्भवती है। इसके बाद जब बेटी से पूछा तो बताया कि भीमनगर के रहने वाले चार लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। उनमें से एक युवक बोल नहीं पाता है अगर उसे सामने देखेगी तो पहचान लेगी। तीन अज्ञात है। वहीं, इस घटना को लेकर करणी सेना ने भी मौके पर पहुंच कर थाने के अंदर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में गंभीरता से लेकर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया।
इज्जतनगर क्षेत्राधिकारी अनीता श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। साथ ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/देशदीपक/दीपक/आकाश