सरकारी योजनाओं से जुड़कर युवाओं को लाभ लेना चाहिए : भूपेंद्र सिंह

 


देवरिया ,04 मार्च (हि. स. )। राजकीय आई० टी०आई० एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन जैन कुमारी जगत नारायण सिंह प्रा० आई० टी० आई० सकतुआ सकतुई विकास खण्ड पथरदेवा में आज किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से जुड़ कर लाभ युवाओं को लेना चाहिए ।

रोजगार मेले में 225 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया एवं रोजगार मेले में उपस्थित 08 कंपनियों द्वारा मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेकर 140 अभियार्थियों का चयन किया गया।

इस मौके पर दिनेश दीक्षित , नैन कुमारी , उपेन्द्र सिंह चौहान, अतिकुर रहमान, गोविन्द चौहान , राजेश उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति /

/बृजनंदन