जूनियर राज्य कुश्ती प्रतियोगिता में ट्रायल, युवाओं ने की भागीदारी
—फ्री स्टाइल एवं ग्रीको रोमन प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दम,चयनीत पहलवान वाराणसी मंडल की ओर से खेलेंगे
वाराणसी, 05 अक्टूबर (हि.स.)। जूनियर राज्य कुश्ती प्रतियोगिता में शनिवार को वाराणसी मंडल की कुश्ती टीम के लिए ट्रायल (चयन) लालपुर स्थित भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। ट्रायल में जूनियर वर्ग के बालक वर्ग में फ्री स्टाइल एवं ग्रीको रोमन प्रतियोगिता में पहलवानों ने पूरे दमखम से भागीदारी की। मेरठ मंडल में खेल विभाग एवं उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के समन्वय से आयोजित हो रही जूनियर राज्य कुश्ती प्रतियोगिता में चयन होने के लिए युवा पहलवानों में जबरदस्त उत्साह रहा। ट्रायल मैच में 57 किलो भारवर्ग में अभिषेक यादव वाराणसी,61 किलो भारवर्ग में अभिषेक यादव वाराणसी,65 किलो भार वर्ग में अभिषेक यादव गाजीपुर,70 किलो भारवर्ग में मुलायम यादव वाराणसी,74 किलो भार वर्ग में पवन कुमार यादव गाजीपुर,79 किलो भार वर्ग में अभिषेक यादव वाराणसी,86 किलो भार वर्ग में आकाश यादव वाराणसी,92 किलो भार वर्ग में अभिषेक यादव वाराणसी, 97 किलो भार वर्ग में आशुतोष यादव गाजीपुर, 125 किलो भार वर्ग में आदित्य सिंह वाराणसी का चयन हुआ।
इसी तरह ग्रीको रोमन कुश्ती प्रतियोगिता में 55 किलो भार वर्ग में गौरव गाज़ीपुर,60 किलो भार वर्ग में विकास यादव वाराणसी , 63 किलो भार वर्ग में सिन्टू पाल गाजीपुर , 67 किलो भार वर्ग में सहेन्द्र यादव गाजीपुर, 72 किलो भार वर्ग में नितेश पाल वाराणसी, 77 किलो भार वर्ग में विकास पाल वाराणसी, 82 किलो भार वर्ग में कृष्णानंद यादव गाजीपुर, 87 किलो भार वर्ग में अरविंद यादव वाराणसी, 97 किलो भार वर्ग में अंकुर यादव गाजीपुर, 130 किलो भार वर्ग में निशांत पाल वाराणसी का चयन किया गया। सभी चयनित कुश्ती खिलाड़ी वाराणसी मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी