गाड़ी पार्क करने के विवाद में कार चढ़ाकर की युवक की हत्या, एक हिरासत में

 






गाजियाबाद, 01 जनवरी (हि.स.)। मोदीनगर थाना इलाके में गाड़ी पार्क करने के विवाद में पांच युवकों ने कार चढ़ाकर एक युवक की हत्या कर दी है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि चार फरार चल रहे हैं।

एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि हरमुख पुरी मोदीनगर निवासी सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव ने 31 दिसम्बर की रात्रि लगभग 10 बजे उनका पुत्र अनुपम श्रीवास्तव अपने एक मित्र के चाउमीन लेने बाजार गया था। जहां उसका कार सवार पांच व्यक्तियों से पार्किंग को लेकर कुछ वाद-विवाद हो गया। इसके बाद कार सवार व्यक्तियों ने उनके पुत्र के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी।

तहरीर के आधार पर तीन नामजद और दो अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। एक अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/दीपक/पदुम नारायण