युवक ने शास्त्री पुल से गंगा में लगाई छलांग, मौत
मीरजापुर, 04 नवम्बर (हि.स.)। मीरजापुर-औराई मार्ग पर शास्त्री पुल से एक युवक ने शनिवार को गंगा में छलांग लगा दी। तैरना न जानने से युवक की डूबकर मौत हो गई। युवक मानसिक रोगी था। वह बचपन से ही चील्ह थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने मामा के यहां रहता था।
जौनपुर के रामपुर थाना अंतर्गत भारतीपुर गांव निवासी आलोक सिंह शनिवार को चील्ह थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री पुल पर आया और गंगा में छलांग लगा दी। गंगा में कूदने के बाद राहगीरों ने युवक को डूबते देखा तो शोर मचाया। घटना की जानकारी होते ही नाविक युवक को बचाने का प्रयास किए, किंतु तब तक वह गंगा में डूब चुका था। घटना से एक घंटे बाद गोताखोरों ने आलोक सिंह के शव को गंगा से बाहर निकाला।
मानसिक रोगी था युवक, बचपन से ही मामा के यहां रहता था
बताया जाता है कि मृतक आलोक सिंह बचपन से ही चील्ह गांव निवासी अपने मामा धनंजय सिंह के यहां रहता था। मृतक पांच भाइयों में चौथे नंबर पर था। मृतक के मामा ने बताया कि वह मानसिक रोगी था। वाराणसी में इलाज चल रहा था। पुलिस ने बगैर पोस्टमार्टम कराए पंचनामा कर परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित