बस्ती : सड़क हादसे में एक की मौत, तीन घायल
बस्ती, 13 अगस्त (हि.स.)। जनपद के छावनी थाना क्षेत्र सोनबरसा राजकीय इंटर कॉलेज के पास सड़क हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हाे गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया है।
पुलिस के मुताबिक, कुछ श्रद्धालु कार से अयोध्या दर्शन करके वापस लौट रहे थे। मंगलवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर
आगे चल रही डीसीएम ने आचनक से ब्रेक मार दिया, जिसमें पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार बेकाबू हाेकर डीसीएम में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गये। कार सवार आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई और उसके तीन साथी घायल हो गये।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिजनाें को देते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / महेंद्र तिवारी / दीपक वरुण / राजेश