कार और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, एक घायल

 


बिजनौर,01मई (हि.स.)। जनपद के अफजलगढ़ इलाके में बुधवार को कार और बाइक की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कानूनी कार्यवाही में जुट गई है।

मामला बिजनौर के अफजलगढ़ इलाके का जहां शेरकोट थाना क्षेत्र के गांव परमावाला निवासी बाइक सवार युवक विकास(21) पुत्र हुकुम सिंह व अभिषेक(20) पुत्र वीरेन्द्र सिंह अपने बाइक पर सवार होकर अफजलगढ़ में बाज़ार करने आये हुए थे। बाजार करके वापस अपने गांव परमावाला की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक बिरला फार्म हरेवली मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंची तो कार व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। बाइक सवार युवक विकास व अभिषेक टक्कर लगते ही सड़क पर जा गिरे। बाइक सवार विकास पुत्र हुकुम सिंह की मौत हो गई, जबकि अभिषेक पुत्र वीरेन्द्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल को पुलिस व राहगीरों की मदद से 108 एंबुलेंस द्वारा सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल अभिषेक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेन्द्र/राजेश