आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, मकान क्षतिग्रस्त
Aug 26, 2024, 20:26 IST
हमीरपुर, 26 अगस्त (हि.स.)। जिले में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक गांव में मकान क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, एक युवक की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
कुरारा कस्बे के वार्ड नौ में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से शिक्षक वीके द्विवेदी का मकान क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे परिवार के लोग बाल-बाल बचे। आकाशीय बिजली की गडग़ड़ाहट से आसपास के लोग सहम गए। उधर मौदहा तिंदुही गांव निवासी तेज सिंह पुत्र जागेश्वर खेतों में मवेशी चराने गया था, तभी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से वह बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाँक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा / दीपक वरुण / विद्याकांत मिश्र