नाले में डूबने से युवक की मौत

 


हमीरपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। मौदहा कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक युवक की नाले में डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक मानसिक तनाव से विक्षिप्त था।

ग्राम मदारपुर निवासी आशील अहमद (20) घर से लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई भी सुराग नहीं मिला। परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर युवक की गुमशुदगी दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। रविवार को गांव के निकट से बहने वाले नाले में युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान लापता युवक आशील अहमद के रूप में की है। मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। चार भाई और दो बहनों में सबसे बड़ा था।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा / दीपक वरुण / दिलीप शुक्ला