नहर में डूबने से युवक की मौत

 


मीरजापुर, 02 जून (हि.स.)। अहरौरा थाना क्षेत्र स्थित जरगो डैम नहर में डूबने से रविवार को एक युवक की मौत हो गई। युवक भैंस को पानी पिलाने नहर पर गया था।

खुटहा गांव निवासी हीरालाल (18) भैंस को पानी पिलाने जरगो नहर के पास गया था। भैंस अचानक गहरे पानी में जाने लगी। युवक भी उसके पीछे गया और गहरे पानी में डूब गया। नहर के पास मौजूद लोगों ने परिजन को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन युवक को बाहर निकालकर स्थानीय निजी चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सक ने परिक्षण के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।

चौकी प्रभारी इमलियाचट्टी दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि नहर में डूबने से युवक की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश