झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से युवक की मौत, जमकर हंगामा

 


बदायूं, 18 नवम्बर (हि.स.)। शनिवार शाम को जरीफनगर थाना क्षेत्र के नाधा गांव में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से 32 बर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा गया है। युवक की मौत के बाद परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर के यहां जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र के गांव नाधा के रहने वाले कृष्णवीर पुत्र सतपाल वजीरफपुर गांव में झोलाछाप बंगाली डॉक्टर के यहां बुखार की दवाई लेने गया। इस डॉक्टर द्वारा कृष्णवीर को इंजेक्शन लगाया गया, जिसके बाद कृष्णवीर की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसके मुंह से झाग निकालने लगे। घरवाले तत्काल इलाज के लिए अस्पताल लेकर भागे, लेकिन तब तक कृष्णवीर की मौत हो चुकी थी। कृष्णवीर की मौत के बाद परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर के यहां जमकर हंगामा काटा। युवक की मौत के बाद डॉक्टर क्लिनिक खुला छोड़कर फरार हो गया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची जरीफनगर थाना पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी। क्लीनिक चला रहे झोलाछाप बंगाली डॉक्टर की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

घटनास्थल पर पहुंचे जरीफनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थानाध्यक्ष ने बताया की परिजनों की तहरीर का इंतजार कर रहे हैं परिजन जो भी तहरीर देंगे उसके व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। जल्दी आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद सिंह/पदुम नारायण