आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत

 




जौनपुर, 23 जून (हि.स.)। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के देवचंदपुर गांव में एक युवक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जान चली गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई।

लाइन बाजार थाना क्षेत्र के देवचंदपुर चौकियां निवासी सचिन सोनकर 25 वर्ष पुत्र छम्मन सोनकर रविवार की शाम हो रही बारिश के दौरान अपने घर के सामने मौजूद था। उसी समय अचानक तेज आवाज से आकाशीय बिजली की चमक हुई जिसमें युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजन घायल अवस्था में उसे लेकर अस्पताल गए जहां पर चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/प्रभात