कार की चपेट में आने से युवक की मौत

 


जौनपुर ,14 नवम्बर (हि.स.)। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गांव तरहठी में मंगलवार शाम को कार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। उक्त थाना क्षेत्र के गांव सोहासा (अतरौड़ा) निवासी सोनू बिंद (36) सब्जी लेने घर से पैदल सुभाष नगर बाजार तरहठी गए हुए थे। सब्जी लेकर घर वापस आ रहे थे। सड़क पार करते वक्त कार की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आस-पास के लोगों की मदद से उपचार हेतु मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक पेशे से राजगीर का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। इसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिवार का बुरा हाल हो गया। थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह मौके पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/दिलीप