युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत
Nov 18, 2023, 19:12 IST
मीरजापुर, 18 नवम्बर (हि.स.)। हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बरडीहा कलां में एक युवक ने शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया।
बरडीहा कलां गांव निवासी राजू कोल (18) पुत्र अमृतलाल उर्फ ददोली शनिवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ खा लिया। जानकारी होने पर परिजन आनन-फानन में उपचार के लिए युवक को अचेतावस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गए, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया और मंडलीय चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित