मालगाड़ी के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या

 


हमीरपुर, 05 अगस्त (हि.स.)। सोमवार काे एक बजे के करीब मौदहा कस्बे में कांशीराम कालोनी छिमौली रोड निवासी उमाशंकर सिजनौडा ने रेलवे क्रासिंग पर मालगाडी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।

मृतक उमाशंकर (34) अपने पीछे पत्नी सहित एक पुत्र और एक पुत्री को रोता बिलखता छोड़ गया है। बताते चलें कि मृतक मेरठ में रहकर मजदूरी का काम करता था। अभी कुछ दिनों पहले मृतक के पिता की गर्मी के चलते मौत हो गई थी, जिसके चलते उमाशंकर गांव आया था। मृतक शराब पीने का आदी था और शराब के कारण अक्सर पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करता था। आत्महत्या करने के पहले भी काफी शराब पीये था और घटनास्थल पर शराब के क्वार्टर भी मिले हैं। इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी राम आसरे सरोज ने बताया कि मृतक शराब का आदि ताे था और अक्सर अपने परिवार में मारपीट करता था। किन्तु पोस्टमार्टम रिपाेर्ट के बाद ही कुछ कहा जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / विद्याकांत मिश्र